आज ‘मन की बात’ में पीएम मोदी के साथ खास मेहमानों ने बच्चों को दिए ‘मंत्र’
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: आज 28 फरवरी को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के स्पेशल कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उनके साथ क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर और शतरंज के चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री समेत आनंद और तेंदुलकर ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों को सुझाव और शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को संबोधित करके कहा…
– हम दूसरों से स्पर्द्धा करने में अपना समय क्यों बर्बाद करें? हम खुद से ही स्पर्द्धा क्यों न करें।
– परीक्षा को अंकों का खेल मत मानिए, एक बहुत बड़े उद्देश्य को लेकर चलिए।
– आपको बच्चों की परीक्षा की जितनी चिंता है, मुझे भी उतनी ही है। परीक्षा को देखने का तरीका बदल दें, तो हम चिंतामुक्त हो सकते हैं।
– लोगों की आदत होती है,सोने से पहले लम्बी-लम्बी टेलीफ़ोन पर बातें करना। उसके बाद वही विचार चलते रहते हैं,कहां से नींद आएगी?
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पढ़ें क्या संदेश दिया…
अपनी सोच को सकारात्मक रखिए तभी नतीजे अच्छे आएंगे
अपने लिए व्यावहारिक और हासिल कर सकने योग्य टारगेट रखें और उन्हें हासिल करने की कोशिश करें।
सिर्फ अपने से प्रतियोगिता करें, न कि दूसरों से।
अपनी सोच पॉजिटिव रखें, पॉजिटिव नतीजें अपने आप पीछा करेंगे।
शतरंज के चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने छात्र-छात्राओं से कहा…
शांत रहें और आराम से सोएं
आपको अच्छी नींद लेने और रिलैक्स रहने की जरूरत है। आपका पेट भरा होना चाहिए और सबसे जरूरी है कि शांत रहें
यह बहुत जरूरी है कि खुद पर दबाव न डाला जाए। अपनी अपेक्षाएं बहुत ऊंची न रखें। इसे सिर्फ एक चुनौती की तरह लें।
आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने स्टूडेंट्स से कहा…
मेरी आपको सलाह है कि आप शांत रहें और सफलता के पीछे न भागें।
स्थिति को स्वीकारें।
प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव ने बच्चों को ये संदेश दिए…
मैं यह अच्छी तरह से जानता हूं कि एग्जाम्स चिंता का कारण बनते हैं, और वो भी प्रतियोगी परीक्षाएं!
चिंता न करें, अपना बेहतरीन दें।
कई सामाजिक मुद्दों पर रख चुके हैं बात..
इससे पहले के कार्यक्रमों में पीएम नशे की लत, किसानों की समस्याओं, भ्रष्टाचार, लड़कियों की संख्या, खादी को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतो को लेकर अपने विचार जनता के सामने रख चुके है।