अद्धयात्म

आज लग रहा है 2019 का पहला चंद्र ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम

2019 First Lunar Eclipse Or Chandra Grahan Date, Time And Cautions: साल 2019 का सबसे पहला चंद्र ग्रहण 21 जनवरी यानि आज लग रहा है. इस साल 2 बार चंद्र पर ग्रहण लगेगा. इनमें सबसे पहला चंद्र ग्रहण आज लग रहा है. इसके बाद इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 16 जुलाई 2019 को लगेगा. आज लग रहे ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 30 मिनट की होगी. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण है. यह चंद्र ग्रहण कर्क राशि और पुष्य नक्षत्र में लगा है. भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. बल्कि, यह ग्रहण दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य महासागर में दिखाई देगा. लेकिन इस ग्रहण का प्रभाव सभी पर पड़ेगा. धार्मिक मान्यता और ज्योतिषीय में चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों के करने को वर्जित माना जाता है.

आज लग रहा है 2019 का पहला चंद्र ग्रहण, भूलकर भी न करें ये कामसुपर चंद्र ग्रहण का समय-

21  जनवरी  सोमवार ग्रहण आरम्भ- सुबह 9 बजकर 4 मिनट.

ग्रहण मध्य- परम ग्रास- सुबह 10 बजकर 42 मिनट.

ग्रहण स्पर्श समाप्त- सुबह 11 बजकर 13 मिनट.

ग्रहण समाप्त- दोपहर 12 बजकर 21 मिनट.

आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के दौरान कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए-

1. ग्रहण के दौरान देव पूजा को निषिद्ध माना जाता है. यही कारण है कि ग्रहण लगने पर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.

2. चंद्र ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.

3. चंद्र ग्रहण के दौरान प्रकृति ज्यादा संवेदनशील हो जाती है. यही कारण है कि इस दौरान पेड़, पौधों और पत्तों को तोड़ना नहीं चाहिए.

4. ज्योतिषीय धारणा के मुताबिक, चंद्र ग्रहण के दौरान नाखून और बाल काटने को अशुभ माना जाता है.

5. चंद्र ग्रहण के दौरान खाना बनाने और खाने से बचना चाहिए.

6. ग्रहण के बाद स्नान करने के बाद साफ और पवित्र कपड़े पहनने चाहिए.

7. धार्मिक मान्यता के अनुसार, ग्रहण के दौरान किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं.

8. चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की छाया से दूर रहना चाहिए. मान्यता है कि ग्रहण की छाया गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है.

Related Articles

Back to top button