टॉप न्यूज़दिल्ली
आज शाम होते-होते खत्म हो सकता है अन्ना का आंदोलन, पहुंचने वाले हैं मुख्यमंत्री
![आज शाम होते-होते खत्म हो सकता है अन्ना का आंदोलन, पहुंचने वाले हैं मुख्यमंत्री](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/bc43af_a29a65b0a5664dbba28076788bdc6eff_mv2.jpg)
सूत्रों के अनुसार, अन्ना हजारे ने पीएमओ के ड्राफ्ट को मंजरी दे दी है। यही नहीं अन्ना का अनशन खत्म करने के लिए गिरीश महाराज और देवेंद्र फडनाविस दिल्ली पहुंच रहे हैं।
दिल्ली के रानलीला मैदान में 23 मार्च से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे की लगातार तबीयत खराब हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, अन्ना का अनशन महाराष्ट्र के सिंचाई मंत्री गिरीश महाजन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जूस पिलाकर खोलेंगे।