राज्य

आज सहारनपुर में रैली करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
Narendra_Modiसहारनपुर : प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार सहारनपुर में शुक्रवार को रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। मंडल के भाजपा नेता रैली को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं। पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने सुरक्षा आदि के लिए फोर्स मांगी है। पीएम दोपहर एक बजे सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से आएंगे। यहां से वह अंबाला रोड स्थित गांव सरूरपुर गाड़ा में राधा स्वामी सत्संग भवन के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी ने रैली के लिए 25 मिनट का समय दिया है। असल में पहले मोदी का यहां जनसभा को संबोधित करने का कोई कार्यक्रम नहीं था। पीएम का ऋषिकेश स्थित अपने गुरुजी से मिलने का कार्यक्रम था। उन्हें सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऋषिकेश जाना था। लेकिन दोपहर बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से रैली को फाइनल कर दिया गया। रैली की मोहर लगते हुए तमाम भाजपा नेता तैयारी में जुट गए।

Related Articles

Back to top button