ज्ञान भंडार

आज सूर्य करेंगे तुला राशि में प्रवेश, जानिए सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुुभ असर

सूर्यदेव 17 अक्टूबर की मध्यरात्रि 01 बजकर 01 मिनट पर अपने शत्रु शुक्र की राशि तुला में नीचराशि संज्ञक होकर प्रवेश रहे हैं। वैदिक ज्योतिष में फलितवेत्ता इन्हें आत्मा का कारक मानते हैं और इन्हें तथा चन्द्र को प्रत्यक्ष देवता कहा गया है क्योंकि ये दोनों दूर होते हुए भी सभी जनमानस को दिखाई देते हैं। इनका राशि परिवर्तन जातकों पर सीधे प्रभाव डालता है। सभी 12 राशियों पर इनका नीचराशिगत होना कैसा प्रभाव डालेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।

मेष राशि- आपके लिए सप्तमभाव में सूर्य का राशि परिवर्तन व्यापार और दांपत्य जीवन के लिए कुछ कठिन परीक्षा लेने वाला है अतः अपनी जिद और आवेश पर नियंत्रण रखते हुए परिवार का माहौल सौहार्दपूर्ण रखें।

वृषभ राशि- शत्रुभाव में सूर्य का नीचराशिगत होने आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता तो दिलाएगा किन्तु स्वास्थ्य पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव भी डाल सकता है माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, गुप्त शत्रुओं से बचें।

मिथुन राशि- पंचमभाव में सूर्य के प्रभाव शिक्षा प्रतियोगिता में बैठने वाले विद्यार्थियों को और कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। संतान संबंधी चिंता से थोड़ी परेशानी बढ़ेगी लेकिन ऐसा ज्यादा दिन नहीं रहेगा, परेशान ना हों।

कर्क राशि- मानसिक अशांति के बावजूद कार्य व्यापार में उन्नति पद और गरिमा की वृद्धि होगी। नई सर्विस हेतु आवेदन करें तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी। यात्रा करते समय अपना सामान चोरी होने से बचाएं।

सिंह राशि- आपके साहस और पराक्रम की वृद्धि होगी, जिस तरह की कामयाबी चाहेंगे हासिल कर सकते हैं, किंतु परिवार के बड़े बुजुर्गों से मतभेद ना पैदा होने दें विशेष करके भाइयों से आपसी मेलजोल बनाकर रखें।

कन्या राशि- कन्या राशि वालों को नेत्र विकार से बचना चाहिए। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। कोई भी कार्य जब तक पूर्ण न कर पायें उसे सार्वजनिक न करें, शारीरिक पीड़ा से परेशानी होगी।

तुला राशि – शरीर में कैल्शियम की कमी ना होने दें, व्यर्थ भागदौड़ से चिंता तो रहेगी किंतु व्यापार के क्षेत्र में लाभ अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। ससुराल पक्ष से सहयोग की आशा है रिश्ते संभल कर रखें है, विवाह संबंधी वार्ता सार्थक रहेगी।

वृश्चिक राशि- सूर्य का व्यय भाव ने नीचराशिगत होना आर्थिक तंगी का सामना कराएगा। व्यर्थ भागदौड़ और दुर्घटना से बचें, कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही निपटा लें तो बेहतर रहेगा। भावनाओं में बहाकर निर्णय न लें नुकसान हो सकता है।

धनु राशि- ये राशि परिवर्तन आपके कार्य-व्यापार लिए अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। रुका हुआ धन आएगा आय के एक से अधिक साधन तो बनेंगे लेकिन भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मकर राशि- आपको शासन सत्ता का सुख तो मिलेगा किंतु कुछ न कुछ ऐसा माहौल बन सकता है जिसके कारण उच्चाधिकारियों से अनबन हो सकती है। इसलिए धैर्य एवं संयम से अपने कार्य निकालते रहें।

कुंभ राशि- सूर्यदेव का आपकी राशि के भाग्यभाव में जाना आपके लिए धर्म-कर्म में अधिक व्यय कराएगा। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा यदि विदेश यात्रा करना चाहे तो माह अनुकूल रहेगा। अपनी ऊर्जा शक्ति का भरपूर उपयोग करें।

मीन राशि- राशि से अष्टमभावगत सूर्य के प्रभावस्वरूप आपका यश तो बढ़ेगा किन्तु षड्यंत्रकारी अपनी चाल चलते रहेंगे इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। अग्नि, विष और दवाओं के रिएक्शन से बचें।

Related Articles

Back to top button