राष्ट्रीय

आज से आम लोगों के लिए खुलेगा मुगल गार्डेन

01_635598692031170253दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को वार्षिक उद्यानोत्सव का उद्घाटन किया। इसके तहत राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डेन को आम लोगों के लिए खोला जाता है। मुगल गार्डेन आम लोगों के लिए 12 फरवरी से 19 मार्च तक सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि लोग स्पिरिचुअल गार्डेन, हर्बल गार्डेन, बोनसाई गार्डेन और म्यूजिकल गार्डेन भी देख सकेंगे। प्रवेश प्रेसिडेंट स्टेट के गेट नंबर 35 से होगा।

20 मार्च को उद्यान केवल किसानों, विकलांगों, रक्षा बलों और दिल्ली पुलिस के कर्मियों के लिए खुलेगा। वहीं 20 फरवरी को टैक्टाइल (स्पर्शनीय) गार्डेन दृष्टिबाधित लोगों के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए खुलेगा। इस दिन उद्यान में प्रवेश और निकास चर्च रोड की तरफ के गेट नंबर 12 से होगा।

Related Articles

Back to top button