फीचर्डराष्ट्रीय

आज से देश भर में बदल जायेंगे ये 4 नियम, अभी जान ले वरना बहुत पछतायेंगे

हर एक अरसे के बाद में कुछ न कुछ ऐसे बदलाव किये जाते है जो जरूरी भी होते है और इन बदलावों से कही पर सरकार का भला होता है, कही नागरिको का तो कही देश का भी भला होता है और ऐसे में फिर अभी नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा तो लगातार कई सारे बदलाव किये जाते रहे है और अभी एक और बदलाव है जो कि इस अगले महीने से अमल में लाया जायेगा, इस 1 जुलाई से भारत सरकार कुछ एक बदलाव करने वाली है जिसके मुताबिक़ देश में काफी सारे बदलाव किये जायेंगे और इन में से आज हम आपके सामने कुल 4 नियम रखने वाले है जिनके बारे में बताने जा रहे है तो चलिए शुरु करते है.

1. सबसे पहला और जरूरी नियम जो कि काफी ख़ास भी है, अब आपको किसी भी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए पूरा आधार कार्ड देने की जरूरत नही रहेगी बल्कि आप अपनी वर्चुअल आईडी से काम चला सकेंगे जो आपको यूआईडी की वेबसाइट से ही मिल सकेगी

2. वही दूसरा बदलाव ये होता है कि अगर आपका पैन कार्ड आपके आधार के साथ लिंक नही किया जाता है तो संभव है आपको आपके पैन के इस्तेमाल में दिक्कत आ सकती है या फिर आपके पैन को अस्थायी रूप से ब्लाक भी किया जा सकता है

3. तीसरा और अलग नियम वाहनों से जुड़ा है जिसका रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको जो M2M नम्बर मिलता है वो अब दस की बजाय 14 अंको का होगा इसलिए नम्बर में अलग संख्या देखकर के घबराए नही

4. चौथा बदलाव ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी आधुनिकरण की प्रक्रिया को लेकर के है जिसके तहत हो सकता है आप इसका डाटा पूरी तरह से ऑनलाइन देखे जिससे इनके वेरिफिकेशन से जुडी आने वाली समस्याए दूर हो लेकिन डिजिटल वाली मंजिल अभी भी काफी दूर ही नजर आती है

Related Articles

Back to top button