राज्यराष्ट्रीय

आज से शुरू होगा पीएम मोदी का ‘मिशन कश्मीर’

modi newजम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में अपनी जीत की दावेदारी को मजबूत करने के लिए आज किश्तवाड़ में पहली रैली को संबोधित करेंगे। मोदी लहर से उत्साहित बीजेपी पहले ही अपने मिशन 44 को मिशन 50 प्लस में बदल चुकी है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी सभी 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी की ओर से पहले ही साफ तौर पर कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में मोदी ही पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे और इसके लिए पीएम राज्य में 10 रैलियों को संबोधित करेंगे।पूरे राज्य में मोदी की इस रैली को लेकर हाई अलर्ट है। किश्तवाड़ में होने वाली इस रैली के मद्देनजर इलाके को छावनी में बदल दिया गया है और हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं। बिना पहचान कोई भी शख्स रैली स्थल में दाखिल नहीं हो सकता। हर रास्ते पर बीएसएफ, सीआरपीएफ और पुलिस की चेकपोस्ट लगी हैं। गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है। किश्तवाड़ की रैली के बाद मोदी 27 नवंबर को श्रीनगर में और 30 नवंबर को उधमपुर में रैली को संबोधित करेंगे। राज्य में पहले चरण का मतदान 25 नवंबर को होगा किश्तवाड़ के बाद मोदी की अगली रैली 27 नवंबर को श्रीनगर में और 30 नवंबर को उधमपुर में होगी। जम्मू कश्मीर में पहले चरण के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी सभी 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button