व्यापार

आज ही निपटा लें अपना काम बैंकों में कल से होगी तीन दिन की छुट्टी

bank-staffers-1478975404-300x165नोटबंदी के बाद देश नकदी संकट से जूझ रहा है। इसी बीच बैंक में फिर से तीन दिनों की छुट्टी होने वाली है जिसकी वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ जाएंगीं। आज खुलने के बाद बैंक शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे।

बैंक में तीन दिनों तक काम-काज रहेगा ठप, आज ही कर लें अपना लेन-देन

अगर आपको जरुरत है तो आज ही बैंक से पैसे निकाल लीजिए। शुक्रवार के बाद अब सीधे मंगलवार को बैंक खुलेंगे। बैंक हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते है। 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार है। 11 दिसंबर को रविवार का अवकाश और फिर सोमवार 12 दिसंबर को बारावफात की छुïट्टी है। 

ऐसे में बैंक तीन दिन बंद रहेंगे। बैंक बंदी के कारण शनिवार से सोमवार तक नकद निकासी का सारा दारोमदार एटीएम पर ही रहेगा। पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक अशोक दीक्षित ने आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक को मेल भेजकर इन तीन दिनों में एटीएम में अधिक कैश डलवाने और दिन में दो बार जांच कराने का अनुरोध किया है ताकि एटीएम फीड करने वाली कंपनियां अपना काम सही से करें।

 

Related Articles

Back to top button