ज्ञान भंडार

आज है तीसरा बड़ा मंगल, इस तरह करें बजरंगबली को प्रसन्न

 


लखनऊ: आज मंगलवार है और आज का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। आज के दिन हनुमान जी की खास पुजा की जाती है। बली की अराधना करने से सभी संकट दूर होते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान भक्त इस दिन कुछ खास उपाय कर व्रत भी रखते हैं। ताकी हनुमान जी कृपा बनाए रखें।

बता दें कि हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से मंगल ग्रह भी मजबूत होता है। आज की बात करें तो आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज तीसरे बड़े मंगल है। आज दिन आर्थिक व पारिवारिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी को प्रसन्न किया जाता है। आज बजरंगबाण का पाठ करें।

हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। ऐसा करने से आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। सिंदूर के साथ पान का बीड़ा चढ़ाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से रोजगार के रास्ते खुलते हैं। नौकरी में तरक्की होती है। हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब अर्पित करना शुभ माना जाता है और 108 बार राम नाम जपने से भी संकटों से मुक्ति मिलती है।

Related Articles

Back to top button