आठवले ने मायावती पर साधा निशाना
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार में मंत्री महाराष्ट्र के दलित नेता रामदास आठवले ने रविवार को भोपाल में कहा कि वे भाजपा के गुलाम नहीं हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) नेता रामदास आठवले को हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। त्रकारों ने आठवले से कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती आपको भाजपा की गुलाम कहती हैं। इसपर आठवले ने कहा, ‘मैं भाजपा का गुलाम नहीं हूं, मैं बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर राजनीति नहीं कर रहा हूं, मैं तो समाज को जोड़ने का काम कर रहा हूं। मायावती ये कैसे भूल जाती हैं कि उन्होंने भी तीन साल तक भाजपा के साथ मिलकर यूपी में सरकार चलाई है; इसलिए कोई भी बात वे सोच समझकर कहें।’
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले रविवार का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में सम्मान किया गया, जिसमें भाजपा वरिष्ठ विधायक बाबूलाल गौर, निलंबित आईएएस शशि कर्णावत और आईएएस रमेश थेटे शामिल हुए। मालूम हो कि महाराष्ट्र के कद्दावर दलित नेता रामदास अठावले को मंत्रिमंडल में स्थान देकर प्रधानमंत्री मोदी ने दोहरा दांव खेला है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, आठवले को मंत्री बनाकर भाजपा ने न सिर्फ महाराष्ट्र में आरपीआई से अपनी दोस्ती को और आगे बढ़ाया है बल्कि यूपी विधानसभा चुनाव में बाबा आंबेडकर की विचारधारा से जुड़े इस नेता को ‘दलित कार्ड’ खेलने वाली बसपा से मुकाबले के लिए तैयार किया है।