![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/06/smriti-irani-.jpg)
शिमला : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में आयोजित योग शिविरों में प्रतिभाग किया। अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में आयोजित योग शिविर में सरकारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों, विद्यार्थियों और पर्यटकों सहित करीब 1,000 लोगों ने शिरकत की। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां भाग लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता आडवाणी ने रुक-रुक कर हो रही रिमझिम फुहारों के बावजूद पालमपुर शहर में योग शिविर में शिरकत की। अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने शिमला आए दिल्ली निवासी पर्यटक पंकज सिन्हा ने योग संबंधी कार्यक्रमों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या शांतिपूर्ण एवं आरामदायक सुबह है। भाजपा नेता और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रेम कुमार धूमल ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर शहर में आयोजित एक योग शिविर में भाग लिया।