
कटिहार/बांका (बिहार)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को बिहार के बांका और कटिहार संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जहां कांग्रेस पर निशाना साधा वहीं प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की। बिहार के बांका और कटिहार के कुर्सेला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनियाभर में परिस्थितियां बदली हैं जिससे चुनाव के दौरान प्रचार का तरीका भी बदला है। वाजपेयी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के कार्यकाल में जितनी उपलब्धियां हैं उतनी किसी भी प्रधानमंत्री के कार्यकाल में नहीं है। चुनाव के पूर्व ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी लेकिन कांग्रेस नहीं कर सकी। आडवाणी ने कहा कि अगर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देता तो मतदाताओं को यह पता चल जाता कि उन्हें वोट किसे देना है।मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि कई अन्य देशों में मतदान नहीं करने वालों को दंडित करने का भी प्रावधान है। पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि कटिहार से निखिल कुमार चौधरी और बांका से पुतुल कुमारी भाजपा के उम्मीदवार हैं। दोनों संसदीय क्षेत्रों में 24 अप्रैल को मतदान होना है।