आतंकवादी नावेद को भी लगने लगी ठंड, जज से लगाई गुहार
शुक्रवार को न्यायिक अवधि समाप्त होने के बाद उसे एनआईए की विशेष अदालत के जज वाईपी कोतवाल की अदालत में पेश किया। नावेद ने जज से कहा कि ठंड बढ़ गई है।
पर्याप्त गर्म कपड़े और जूते नहीं होने से समस्या हो रही है। इस पर अदालत ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने को कहा।
इसके अलावा शौकत अहमद भट ने भोजन के संबंध में जज से शिकायत की। उसका कहना था कि सुबह सात बजे के बाद देर शाम उन्हें भोजन मिलता है। समय पर भोजन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए।
एनआईए से ट्रक जब्त करने के संबंध में अदालत ने रिपोर्ट मांगी थी। जिसे एनआईए के सीनियर पीपी बलवंत सिंह मन्हास ने अदालत में पेश किया।
एनआईए को जानकारी मिली है कि उक्त ट्रक इस मामले में गिरफ्तार शाबजार के पिता अब्दुल रशिद भट का है, जिसे गुलाम मोहम्मद को पावर आफ अटर्नी के तहत दिया गया है।
उधमपुर हमले में गिरफ्तार शौकत अहमद का भाई और भांजा शुक्रवार को अदालत पहुंचे। उनका कहना था कि वकील के मार्फत वह शौकत की बातचीत घर में मां से करवाना चाहते थे, लेकिन नहीं हो सका।
उनका कहना था कि जेल से घर बातचीत नहीं हो पा रही है। इसलिए उनका प्रयास था कि जज से आग्रह कर शौकत की मां से बात करवा सकें।