फीचर्डराष्ट्रीय

आतंकवादी हमले रोकने के लिए खुफिया ग्रिड : शिंदे

shindeबेंगलुरू (एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार देश भर में राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड (नैटग्रिड) तैयार कर रही है जो आतंकवादी हमलों के प्रतिरोधक के रूप में काम करेगी। यहां एक कार्यक्रम में शिंदे ने कहा  ‘‘एक एकीकृत खुफिया ग्रिड के रूप में नैटग्रिड विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के डाटाबेस को जोड़ेगा जिसका गुप्तचर एजेंसियां देश भर में हमारी आतंकवाद विरोधी क्षमता को बढ़ाने में इस्तेमाल करेगी।’’ गृह मंत्री ने शहर के उत्तरी उपनगरीय क्षेत्र येलाहंका में 92 करोड़ रुपये की लागत से ग्रिड के लिए आपदा रिकवरी केंद्र की आधारशिला रखी। शिंदे ने कहा कि बेंगलुरू विश्वस्तरीय प्रतिष्ठान के रूप में नेटग्रिड विकसित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनोखा ढांचा मुहैया कराने के लिए इकोसिस्टम मुहैया कराएगा।

Related Articles

Back to top button