आतंकवाद और सीमा पार होने वाली अन्य गतिविधियों के मुद्दे पर नवाज शरीफ से आज मिलेंगे नरेंद्र मोदी
उफा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ यहां आज मुलाकात करेंगे और संभावना है कि इस मुलाकात के दौरान मोदी आतंकवाद और सीमा पार से होने वाली अन्य गतिविधियों के मुद्दे पर शरीफ के सामने अपनी चिंता व्यक्त करेंगे। कल होने वाली औपचारिक मुलाकात के लिए माहौल बनाते हुए मोदी और शरीफ ने आज रात दुआ-सलाम किया और कुछ देर बात की। यह दुआ-सलाम उस वक्त हुई जब वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी में आयोजित रात्रि-भोज में आमने-सामने आए। पुतिन ने ब्रिक्स के पांच देशों और एससीओ के 10 देशों के नेताओं के लिए इस रात्रि-भोज का आयोजन किया था । शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए यहां आए दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति और भविष्य की दिशा पर चर्चा कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘यह तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच आज सुबह नौ बजकर 15 मिनट भारतीय समयानुसार पौने दस बजे पर उफा में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक होगी।’’ इस बात की पुष्टि विदेश सचिव एस जयशंकर के उस बयान के कुछ ही घंटे बाद हुई जिसमें उन्होंने कहा कि इस बात की हमेशा संभावना रहती है कि दोनों नेता मिल सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेता संबंधों की समीक्षा करेंगे और हर मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। आज की मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आतंकवाद का मुद्दा उठाए जाने का संकेत देते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत के लिए आतंकवाद बड़ी चिंता का विषय है।’’ इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर मोदी-शरीफ मुलाकात के दौरान चर्चा हो सकती है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत ने बैठक का प्रस्ताव किया और पाकिस्तान ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।’’