टॉप न्यूज़फीचर्ड

आतंकवाद की मानसिकता वाले देशों के खिलाफ खड़े हों : मोदी

modi dubaiदुबई। आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आहवान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशों से कहा कि वे यह तय करें कि वे इस आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले के साथ हैं या उसके खिलाफ हैं। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि पड़ोसियों के साथ सभी मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है। पाकिस्तान का नाम लिये बिना मोदी ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। उन्होंने कहा, मैं सभी पड़ोसी देशों से कहता रहा हूं कि वैसे सभी लोग जिन्होंने हिंसा का रास्ता चुना है, उन्हें किसी न किसी समय बातचीत की मेज पर आना पड़ता है। इसी तरह से मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है।
प्रधानमंत्री ने दुबई क्रिकेट ग्राउंड में करीब 50 हजार की संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवाद को अभी तक परिभाषित नहीं करने और आतंकवाद का प्रसार करने वाले देशों और समूहों को अभी साफ तौर पर चिन्हित नहीं करने पर भारी असंतोष जताया। मोदी ने कहा कि आतंकवाद की मानसिकता वाले देशों के खिलाफ मानवतावाद में विश्वास करने वाले देशों के एक होकर लड़ने का वक्त आ गया है।
प्रधानमंत्री ने यहां दुबई क्रिकेट ग्राउंड में बड़ी संख्या में उपस्थित भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से आतंकवाद के खिलाफ सामुहिक लडाई का संदेश गया है और आतंकवाद को प्रयोजित करने वाले के लिए यह संकेत है। इसे पाकिस्तान के संदर्भ में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, समक्षने वाले समक्ष गए है, अकलमंद को इशारा काफी है। प्रधानमंत्री ने कहा, आतंकवाद को परिभाषित करने के बारे मेंं संयुक्त राष्ट्र मेंं एक प्रस्ताव बहुत लम्बे समय से लटका पड़ा है।

Related Articles

Back to top button