आतंकवाद के खतरे के शिकार हैं भारत और अफगानिस्तान : राजदूत
नई दिल्ली : अफगानिस्तान के जलालाबाद में फिदायीन हमले के एक दिन बाद भारत में अफगान राजदूत शाइदा मोहम्मद अब्दाली ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत और उनका देश सीमा पार एक ही जगह से पैदा हुए आतंकवाद के खतरे के शिकार हैं। अब्दाली ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, निश्चित रूप से भारत और अफगानिस्तान सीमा पार से सुनियोजित ढंग से एक ही स्रोत से उपजे एक ही तरह के आतंकवाद के शिकार हैं। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि इसीलिये भारत और अफगानिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ मुकाबले में बाकी दुनिया के साथ एकजुट होकर खड़े होना है ताकि हम इस खतरे से निजात पा सकें। जलालाबाद हमले में 19 लोगों की मौत हुई है जिसमें अधिकतर हिन्दू और सिख हैं। इसकी भारत में कड़ी प्रतिक्रिया हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हमले की कड़ी भर्त्सना की है। स्वराज आज शाम को राजधानी में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगीं। इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जी एस लोगोंवाल ने कहा कि हमला पूरी तरह से सुनियोजित था। उन्होंने दोनों देशों की सरकारों से दोषियों को पकड़ने के लिए तत्काल समुचित कदम उठाने का अनुरोध किया।