अन्तर्राष्ट्रीय

आतंकियों की सूचना देने पर चीन दे रहा 730000 अमेरिकी डॉलर

चीन के दूरदराज पश्चिमी शिजिआंग क्षेत्र में अधिकारी आतंकी संबंधी सूचना बताने के लिए लोगों को 730000 अमेरिकी डॉलर तक की पुरस्कार राशि दे रहे हैं क्योंकि वे अशांत क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को जुटाते हैं। 
चीनी मीडिया में प्रकाशित एक सरकारी ज्ञापन में कहा गया कि आतंकवाद से लड़ने के लिए जनता को लामबंद करने और उन्हें पुरस्कृत करने के लिए होटन प्रांत में 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर आवंटित की गई है। इस प्रांत में इस महीने ही चाकू से हमले कर आठ लोगों की हत्या कर दी गई थी। हालांकि मरने वालों में तीन हमलावर भी हैं। 
सुनियोजित हमलों या सीमा पार गैरकानूनी गतिविधियों, संगठनों और जिहादी लोगों की पहचान बताने पर 730000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार देने की पेशकश की गई है। शिजिआंग क्षेत्र अफगानिस्तान, पाकिस्तान और कई अस्थिर मध्य एशियाई राज्यों से जुड़ा है। अलगाववादी आतंकी के हमले के बाद शिझिआंग के अधिकारियों ने हाल के वर्षों में चौकसी, स्ट्रीट सर्च और पुलिस गश्ती बढ़ाई है। 

Related Articles

Back to top button