![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/15_08_2016-terrorinjk.jpg)
श्रीनगर स्थित नौहट्टा चौक में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों पर हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के 7 जवान और राज्य पुलिस के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
इसके अलावा कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। दूसरी तरफ उड़ी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया है। इस इलाके में दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
जम्मू-कश्मीर में कहां हुए आतंकी हमले
1. श्रीनगर के नौहट्टा में
2. उरी सेक्टर में घुसपैठ
3. कुपवाड़ा में मुठभेड़
कश्मीर के अलावा असम में भी सिलसिलवार बम धमाके किए गए हैं। ऐसे कम से कम चार बम धमाकों में सीआरपीएफ के चार जवानों के घायल होने की खबर है। असम के तिनसुकिया जिले के लाइपुली, फुलबड़ी और दमदमा में आतंकियों ने सिलसिलेवार कई धमाके किए। पुलिस के मुताबिक इन आतंकी हमलों में उल्फा आतंकियों का हाथ हो सकता है।
तिनसुकिया (असम) में कहां हुए धमाके
1. लाइपुली
2. फुलबड़ी
3.दमदमा