उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

आतंकियों के निशाने पर था आर्मी कैंप!

jammul_ge_110916नई दिल्ली: कपिल शर्मा के बाद अब बीएमसी ने एक्टर इरफान खान को भी फ्लैट में अवैध निर्माण करवाने के चलते नोटिस जारी किया है। बीएमसी का आरोप है कि इरफान ने अपने गोरेगांव स्थित फ्लैट में अवैध निर्माण करवाया है।

– बीएमसी के मुताबिक, गोरेगांव स्थित डीएलएच एंक्लेव अपार्टमेंट में अवैध निर्माण कराने की शिकायत उन्‍हें 2014 में मिली थी। इसके बाद उन्हें एक नोटिस जारी किया गया था। नो‌टिस के जवाब में डेवलपर ने सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद उन्हें अंतरिम राहत दी गई थी।

– इसी अपार्टमेंट में कपिल शर्मा का फ्लैट पांचवी मंजिल पर है। उन्हें भी हाल ही में फ्लैट में अवैध निर्माण करने के चलते नोटिस जारी किया गया है। वहीं इरफान का फ्लैट 9वीं मंजिल पर है। इसी बिल्डिंग में चौथी और 12वीं मंजिल पर रहने वाले कई लोगों को नोटिस जारी हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button