आतंकी अलर्टः गुजरात की एक होटल में ठहरे नौ संदिग्ध भागे, तलाश जारी
इस मामले में डीजीपी पी.सी.ठाकुर ने बताया कि हमने इस इनपुट को गंभीरता से लिया है। राज्यभर में तलाशी अभियान जारी है। पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के मामले में कोई भी खतरा मोल लेना नहीं चाहती है। इसको लेकर कई बातें सामने आ रही हैं, लेकिन फिर भी हम सतर्क हैं।
भुज होटल में ठहरे नौ संदिग्ध भागे
मंगलवार को कच्छ पुुलिस की ओर से भुज शहर के दो होटलों में दबिश दी गई। स्वागत व सागर नाम के इन दो होटलों में दी गई दबिश के दौरान नौ संदिग्ध लोग तो हाथ नहीं लगे लेकिन कुछ शंकास्पद वस्तुएं जरूर बरामद हुई हैं। जिसमें गैस कटर, गैस का छोटा सिलेन्डर, स्क्रू ड्राइवर शामिल हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि यहां होटल में सलीम नाम के एक व्यक्ति ने रूम बुक कराया था। यहां ठहरे लोग बिना बताए फरार हो गए। इनकी लोकेशन फिलहाल दिल्ली में पाई गई है।
महाराष्ट्र में फोन किए जाने की खबर के चलते महाराष्ट्र पुलिस को भी सचेत रहने को कहा गया है। सूत्रों के अनुसार इन नौ संदिग्धों में पांच लोग सागर होटल में जबकि चार स्वागत में ठहरे थे। कुछ 29 फरवरी को आए थे और कुछ तीन मार्च को। इनका मोबाइल नंबर भी पता चला है, जिसके आधार पर इनकी लोकेशन दिल्ली मिली है। ये लोग मूलत: बिहार व झारखंड के हैं। फिलहाल पांच लोग मुंबई में रहते हैं।
गुजरात पुलिस के डीजीपी के अनुसार नौ संदिग्धों में मोहमद रज्जाक, सनाउल शेख, मिनाउल शेख, बरकत व मुसाहित, जमील, तोहित, अब्दुल व मोहमद कमरुद्दीन होने की बात सामने आई है। इनकी जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक की जांच में इनके सेंधमार चोर होने की बात सामने आई है।