आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना बगदादी के सम्पर्क में था रिजवान
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/गोरखपुर. उत्तर प्रदेश यूपी के कुशीनगर में एटीएस और आईबी के संयुक्त छापेमारी में हत्थे चढ़ा रिजवान संदिग्ध आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना बगदादी के सीधे सम्पर्क में था. वह जन्नत पाने के लिए सीरिया पहुंचकर अमेरिकी सेना से लड़ना चाहता था.
ये बड़ा खुलासा एटीएस की पूछताछ में सामने आया है. रिजवान गोवा के एक होटल में 30 हजार रुपए किराए पर कमरा लेकर आईएसआईएस के क्षेत्रीय कार्यालय को संचालित करता था.
कई इलाकों में ब्लास्ट करने की साजिश
चेन्नई में रिजवान को आईएसआईएस की ओर से एक लाख रुपए मिले थे और कुछ और रकम देने का आश्वासन मिला था. वह भारत के अंदर कई इलाकों में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के संग मिलकर विस्फोट करने की तैयारी कर रहा था.
पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि रिजवान कुशीनगर में सीरियल ब्लास्ट करने की योजना बना रहा था. वह यहां इंडियन मुजाहिदीन के नए सरगना के साथ मिलकर नए मॉड्यूल की तैयारी में था.
रिजवान के पास से 60 मोबाइल बरामद
रिजवान को मुंबई और बनारस की संयुक्त एटीएस टीम ने शनिवार को गठित विशेष अदालत में पेश किया. एसीजेएम आशीष कुमार चौरसिया ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर एटीएस को सौप दिया.
रिजवान को कुशीनगर के कसया उपनगर से एक अन्य युवक के साथ एटीएस ने पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 60 मोबाइल सेट और पांच लाख रुपए से अधिक नकदी बरामद हुआ था.
‘गोली मार देना चाहिए रिजवान को’
खूंखार आतंकवादी संगठनों से जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों लिप्त रिजवान की गिरफ्तारी के पूरे गांव के लोग सहमे हुए हैं. रिजवान के चाचा रियाजुद्दीन का कहना है कि रिजवान कैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़ा, इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए. उन्होने यहां तक कह डाला कि रिजवान को गोली मार देना चाहिए.