आतंकी संगठन हिज्बुल सरगना सलाहुद्दीन ने उगला जहर, कहा-कश्मीर में जंग रहेगी जारी
अमेरिका द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के लगभग एक हफ्ते बाद ही आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने फिर जहर उगला है. हिज्बुल सरगना ने मुजफ्फराबाद में शनिवार को कहा कि कश्मीर की आजादी के लिए हमारी जंग जारी रहेगी. सलाहुद्दीन ने कहा, हम आतंकवादी नहीं हैं. हमारा संघर्ष भारत से आजादी के लिए है और कश्मीर की आजादी के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा.
उसने कहा, अमेरिका कोई मिसाल नहीं पेश कर सकता है जिससे यह साबित होता हो कि मैं और दूसरे कश्मीरी लड़ाकों ने आतंकवाद की किसी वारदात को अंजाम दिया है. कश्मीर के आजादी के लड़ाकों की यह आचार संहिता है कि अल्पसंख्यकों, बुजुर्गो और महिलाओं को नुकसान नहीं पहुंचाना है. अगर कभी दुश्मन शांति समझौते की पेशकश करता है तो हम इसे स्वीकार करते हैं. सलाहुद्दीन ने यह भी दावा किया कि उसके संगठन की भारत के भीतर हमले की क्षमता है.