ज्ञान भंडार

आतंकी हमले की रैकी करने के ल‌िए आया लश्कर का आतंकी ग‌िरफ्तार

acr468-564cdd30df65dterroristमंदिरों के शहर में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम करते हुए पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप और सुरक्षा एजेंसियों के दल ने आतंकी को दबोचा है। इसके पास से हजारों रुपये कैश बरामद किए हैं।

पूछताछ के लिए ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर (जेआईसी) में इसे भेज दिया गया है। यह पिछले तीन दिन से जम्मू में था। जम्मू में आतंकी हमले की वारदात को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहा था।

उधमपुर में पकड़े गए जिंदा आतंकी नावेद ने हमला करने से पहले अपने साथी के साथ जिस तरह से जम्मू की रैकी की थी, उसी तरह लश्कर का यह आतंकी भी जुटा था।

बताया जाता है कि शहर के बाहरी क्षेत्र भठिंडी में एक पूर्व सरपंच के घर आतंकी तीन दिन से रुका हुआ था। पुलवामा के त्राल का रहने वाला शब्बीर अहमद मलिक आतंकी हमले की रैकी करने के लिए आया था।

इसके पास से 47,000 रुपये कैश बरामद किया गया है। वह साउथ कश्मीर में लश्कर के लिए काम करता है। सोमवार को स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने इसे दबिश देकर दबोच लिया। इससे पूछताछ की जा रही है कि शहर में कहां-कहां इसने रैकी की है।

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, स्कूलों, सैन्य कैंपों की आतंकी ने रैकी कर ली है, क्योंकि तीन दिन से यह जम्मू में था। डीआईजी अशकूर वानी ने मामले की पुष्टि की है, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए उसे मीरां साहिब स्थित ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर भेजा गया है।

कुछ ऐसी ही रैकी पर हुआ था उधमपुर में हमला-

उल्लेखनीय है कि उधमपुर में होने वाले आतंकी हमले में शामिल दोनों आतंकियों ने श्रीनगर से लेकर सांबा तक रैकी की थी। बाड़ी ब्राह्मणा और सिद्दड में भी दोनों रुके थे।

इसके बाद इन दोनों ने उधमपुर में हमला किया था। इसमें नावेद को जिंदा पकड़ लिया गया था। भठिंडी में पकड़ा गया आतंकी भी रैकी करने आया था।

 

Related Articles

Back to top button