नई दिल्ली :पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी को महज ड्रामा बताते हुए भारत ने कहा कि उसे पहले भी आठ बार गिरफ्तार कर छोड़ा जा चुका है। पाकिस्तान को चाहिए कि वह हाफिज पर ठोस एवं विश्वसनीय कार्रवाई करे। उसके खिलाफ मामला चलाए ताकि उसे सजा हो। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को यहां कहा कि हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से एक घोषित आतंकी है।
इसके तहत उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं और वह पाकिस्तान के लिए भी बाध्यकारी है। पहले भी कई बार पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दवाब के चलते हाफिज को गिरफ्तार कर चुका है लेकिन बाद में अन्य कारणों से उसे छोड़ दिया जाता रहा है। उम्मीद है कि शायद इस बार हाफिज को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अमेरिकी यात्रा पर जाने वाले हैं। माना जा रहा है कि हाफिज सईद की ताजा गिरफ्तारी अमेरिका को खुश करने के लिए की गई है। इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट के संदर्भ में भारत का कहना है कि भारत और अमेरिका कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग कर रहा है। डोनाल्ड ट्रम्प का ट्वीट अंतराष्ट्रीय स्तर पर आतंक के खिलाफ एकजुट बनता माहौल दर्शाता है।