अन्तर्राष्ट्रीय

आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर हुए भीषण धमाके के मामले में पाक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्रकर्ता और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर कार बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख व्यक्ति की पहचान की है और मामले के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) की तीन टीमों को कराची, पेशावर और शेखूपुरा में विस्फोट में शामिल लोगों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए भेजा गया है। पंजाब प्रांत के कानून मंत्री बशारत रजा के अनुसार, बुधवार को हुए विस्फोट के सिलसिले में अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 21 अन्य घायल हो गए थे।

सीटीडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘मुख्य संदिग्ध पीटर पॉल डेविड की सूचना पर लाहौर विस्फोट के सिलसिले में लाहौर, शेखूपुरा और पेशावर से तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।’ उन्होंने बताया कि तीनों संदिग्ध डेविड के संपर्क में थे, जिसकी कार विस्फोट में इस्तेमाल की गई थी। उन्होंने बताया कि जांचकर्ता विस्फोट के ‘षड्यंत्रकारियों’ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के षड्यंत्रकर्ता की पहचान कर ली गई है और उसका नाम समीउल्लाह है, जो खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत का रहने वाला है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में समीउल्लाह दुबई में रह रहा है और उसके भाई ने कार में विस्फोटक रखा था।’ उन्होंने बताया कि पुलिस समीउल्लाह के भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button