जीवनशैली

आत्मविश्वास और अनुशासन के बिना सफलता संभव नहीं

उज्जैन। जब तक स्वयं के मन में विश्वास नहीं, किसी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो सकती। केवल आत्मविश्वास ही है जो हमें आगे बढ़ने में सहायक होता है और आगे बढ़कर सफल होने हेतु अनुशासित रहने की जरूरत है। बिना अनुशासन, बिना नियम, बिना संयम सफलता मुश्किल है।

ये भी पढ़ें: जानें, छठ पूजा से जुड़ी ये खास बातें…

आत्मविश्वास और अनुशासन के बिना सफलता संभव नहीं

उक्त बात श्री माधव क्लब स्थित इंद्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर जिला तैराकी संघ तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से संचालित एडवांस स्वीमिंग कोचिंग कैंप के बौध्दिक सत्र में कांग्रेस नेता नूरी खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कही।

ये भी पढ़ें: भगवान राम से जुड़ी ऐसी बातें, जिन्‍हें नहीं जानते होंगे आप…

कैम्प संयोजक कुतुब फातेमी ने बताया कि इस कैम्प में बच्चे एडवांस स्वीमिंग की कला सीख रहे हैं। एनआईएस कोच हरिश शुक्ला, राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक जोशी बाबा एवं सहयोगी कोच राजेन्द्रसिंह चैहान, अजय राजपूत, सौरभ गुप्ता, बंटी, सलोनी ठाकुर आदि के द्वारा बच्चों को स्वीमिंग सिखाई जा रही है। कैम्प समाप्ति पर बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है। कैम्प के सफल संचालन में श्री माधव क्लब सचिव कैलाश माहेश्वरी, जिला तैराकी संघ के कुतुब फातेमी, विक्रमसिंह पटेल, दिनेश हरभजनका, नृसिंह तैराकी दल के दिलीपसिंह तोमर, गोपाल लड्ढा आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button