उत्तर प्रदेश

आत्महत्या करने वाले किसान परिवारों में 10 साल की तनख्वाह बाटूंगा: वरुण गांधी

varun-gandhi_650_042614104600_647_070115103809दस्तक टाइम्स/एजेंसी
सुल्तानपुर: सोमवार को भाजपा के फायरब्रांड नेता व सुल्तानपुर के लोकसभा सांसद फिरोज वरुण गांधी 6 महीने के बाद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। अपने निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर लगभग 3 घंटे विलम्ब से पहुंचे, जिसका कारण मौसम की बेरुखी रही। सांसद वरुण गांधी ने इसौली विधानसभा में लगभग 10 नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया। सांसद गांधी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संजय गांधी अस्पताल लखनऊ व पीजीआई जैसे उच्च चिकित्सा संस्थानों में हमारे वरिष्ठों व क्षेत्र के मानिन्द लोगों को बेड न दे करके बाहर जमीनों पर जानवरों की तरह फेंक दिया जाता है जो कि निंदनीय है। जैसा कि आप जानते हैं कि हमारी माताओं और बहनों का जिस तरह जिला अस्पताल में इलाज़ होता है मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि इस तरीके का इलाज़ बुरे से बुरे दुश्मन का भी न हो।तंज कसने का मौका तो तब और भी मिल गया जब दाउदपुर की पीड़ित निरीह महिला ने सांसद के सामने रोते हुए अपना दुखड़ा सुनाया। पीड़ित जयकला की माने तो न उनके पास रहने का ठिकाना है और न ही 2 वक्त की रोटी। पति बीमार है तो वहीं बहु का भी बुरा हाल है। सरकारी कागजों की बात की जाय तो पीड़िता गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है जिसके बावजूद भी प्रदेश सरकार की प्रमुख योजना में सुमार लोहिया योजना व इंद्रा निवास योजना से भी वंचित कर दिया गया। वहीं बातो ही बातो में पीड़िता ने कहा कि यहां के स्थानीय नेता हमें कभी भी मिलने नहीं देते, हमको रोक दिया जाता है। जयकला ने कहा, ‘‘भला हमही सबका जिताई, विधायक बनाई, सांसद का हम वोट देई और हमहीन का न मिलए दीन जाय। अब हमका चाही गोली मारी जाय और चाही मारडावा जाय। अब हम सबसे मिलबै। ’’ वरुण गांधी ने कहा कि मैं सुलतानपुर की जीआईसी की भूमि से बोल रहा हूं, जो मेरी 5-10 साल की तनख्वाह है वो मैं आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार में बांटूंगा। अभी तक हम लोगों ने 40-45 लाख रूपए पीड़ित परिवारों में बांटे हैं। जिनके पास आज कमाई का कोई साधन नहीं है।

Related Articles

Back to top button