लखनऊ : पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लखनऊ के आदर्श भारती विद्यालय परीक्षा केंद्र से आउट हुआ था। मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने सोमवार को पेपर लीक कांड का खुलासा करने का दावा किया है। एसटीएफ ने स्कूल मैनेजर विशाल मेहता,कक्ष निरीक्षक जय सिंह वर्मा और ज्ञानेंद्र कुमार को मामले में गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसटीएफ के आईजी सुजीत पाण्डेय ने बताया कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का पेपर रविवार की सुबह करीब सवा आठ बजे आउट हुआ। एसटीएफ के मुताबिक पेपर आउट करने की योजना आलमबाग स्थित आदर्श भारती विद्यालय के मैनेजर व परीक्षा नियंत्रक विशाल मेहता ने कक्ष निरीक्षक जय सिंह वर्मा और विद्यालय के शिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार के साथ मिल कर बनाई थी। इसमें बड़े स्तर पर कोई गिरोह शामिल नहीं है। आईजी सुजीत पाण्डेय ने पेपर आउट मामले में लोक सेवा आयोग को क्लीन चिट दी है। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी के मामले में शामिल होने का सुबूत नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक पीसीएस का पेपर आउट होने की योजना परीक्षा से दो दिन पहले गुरुवार को बनी थी। खुद पीसीएस की परीक्षा में शामिल होने जा रहे ज्ञानेंद्र कुमार ने विशाल और जय वर्मा के साथ पेपर आउट करने की योजना बनाई। तय योजना के तहत ज्ञानेंद्र कुमार को पेपर बेचने का काम सौंपा गया था,जबकि परीक्षा से पहले पेपर आउट करने की जिम्मेदारी विशाल मेहता ने खुद संभाली थी। पेपर का फोटो कर वाट्सएप के जरिये ज्ञानेंद्र के बताए नंबरों पर भेजने का काम जय वर्मा के पास था।