व्यापार

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस शाखाएं बढ़ाएगी

चेन्नई (एजेंसी)। स्वास्थ्य बीमा प्रदाता आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कं. लि. ने आनेवाले सालों में अपनी शाखाओं की संख्या बढ़ाकर 100 करने की योजना बनाई है, और कंपनी को छह साल के परिचालन के बाद हानिरहित व्यापार की स्थिति (ब्रेक-ईवन) में पहुंच जाने की उम्मीद है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक बथवाल ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, अभी हमारी उपस्थिति 34 शहरों में है।आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस शाखाएं बढ़ाएगी

आनेवाले सालों में हमारी शाखाओं की संख्या बढ़कर 100 होगी। उनके मुताबिक, यह अपने परिचालन के छठा साल पूरा होते ही ब्रेक-ईवन स्थिति में पहुंच जाएगी। आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस एक संयुक्त उद्यम है, जिसे एमएमआई स्ट्रेटेजिक इंवेस्टमेंट्स (पीटीवाई) लि., एमएमआई होल्डिंग्स लि., आदित्य बिड़ला नूवो लि. और आदित्य बिरला कैपिटल लि. के गठजोड़ से बनाया गया है। बथवाल के मुताबिक, एकल बीमा के दावों का निपटारा कंपनी खुद करती है, जबकि कॉरपोरेट द्वारा समूह बीमा, थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (टीपीए) के दावों का निपटारा दावा प्रसंस्करण एजेंसी करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्य व्यापार एकल एजेंसी चैनल से होता है और उसके बाद बैंकइंश्योरेंस, ब्रोकर और ऑनलाइन चैनलों का योगदान है।

Related Articles

Back to top button