आदिवासी छात्राओं को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला शिक्षक गिरफ्तार
सरगुजा.छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र में एक वहशी शिक्षक की करतूत नें शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को एक बार फिर से बदनाम करने का प्रयास किया है.
जिले के अमरपुर प्रथामिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक के खिलाफ स्कूल के सामने हुए परिजनों के प्रदर्शन के बाद इसका खुलासा हुआ है. जिसके बाद चलगली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म के साथ ही पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द कर लिया है.
दरअसल, बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र के कर्री चलगली पंचायत के गांव अमरपुर प्राथमिक पाठशाला का प्रभारी प्रधान पाठक शंभु प्रजापति लंबे समय से स्कूल की मासूम आदिवासी छात्राओं को अकेले में बुलाकर उनके साथ अनैतिक कृत कर रहा था. इसी बीच यह बात मासूम छात्राओ के द्वारा परिजनों तक पंहुची और मंगलवार को परिजनों नें स्कूल के सामने प्रधान पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद मामला खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास पंहुचा और संकुल प्रभारी और जनशिक्षक अमरपुर गांव पंहुचे.
अधिकारियो ने जब मासूमों के मुंह से प्रधान पाठक की हैवानियत का किस्सा सुना तो सुनने वालों के सिर भी शर्म से झुक गए. इधर अधिकारियों की इस काउंसलिग के बाद पीड़ित के एक परिजन ने सबसे पहले आरोपी प्रधान पाठक शंभु प्रजापति के खिलाफ चलगली थाना में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद कुछ ही समय मे दो और परिजन अपनी बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकायत करने थाने में पंहुचे.