व्यापार

आधार की वजह से अकाउंट से पैसे किए जा रहे हैं खाली, ऐसे बचें

भारत में आधार से जुड़े स्कैम आए दिन सुनने को मिलते हैं. ठग लगातार नए तरीकों का इजाद कर रहे हैं और इस तरह लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाए जा रहे हैं. बैंक भी ऐसे स्कैम को लेकर कस्टमर्स को अगाह कर रहे हैं. आधार का यूज करते हुए बैंक अकाउंट तक खाली कर लिए जा रहे हैं. बैंकिंग यूनियन के पूर्व जनरल सेक्रेट्री ने लोगों को इस तरह के स्कैम को लेकर अगाह किया है.

 आधार की वजह से अकाउंट से पैसे किए जा रहे हैं खाली, ऐसे बचेंवॉट्सऐप पर बैंकिंग ग्रुप के कनवर्सेशन में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कॉन्फेडेरेशन के पूर्व जनरल सेक्रेट्री डी थॉमस फ्रैंको ने ऐसे मामलों के बारे में बताया है जहां आधार कार्ड होल्डर से बैंक अधिकारी की तरह बात करके ठगों ने उनसे पैसे ठग लिए. ये रिपोर्ट मनी लाइफ के द्वारा की गई है.

एक मामला 21 दिसंबर का है. डॉ. लालमोहन को एक कॉल आई और उधर से कहा गया कि वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर है. उस शख्स ने लालमोहन से आधार नंबर मांगा और फिर उनके अकाउंट से पहले 5,000 रुपये और फिर 20,000 रुपये कट गए. ये लगातार तब तक चलता रहा है जब उन्होंने अकाउंट ब्लॉक नहीं कराया. आखिर में उनके अकाउंट में सिर्फ 200 रुपये बचे.

फ्रैंको ने कहा है कि डॉ. लालमोहन ने पासवर्ड शेयर नहीं किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि उस ठग ने लालमोहन के आधार नंबर के जरिए सीधे उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जिसके लिए उसे न तो पासवर्ड की जरुरत पड़ी न ही ओटीपी की.

रिपोर्ट के मुताबिक फ्रैंको ने इस कनवर्सेशन में कहा है, ‘हमें तत्तकाल अपने बैंक से अपना आधार अकाउंट से डी लिंक कराना चाहिए. किसी को भी अपना आधार नंबर, पासवर्ड या कोई भी बैंकिंग डीटेल्स फोन पर शेयर न करें’

कई बार कॉल पर कहा जाता है कि पेटीएम की तरफ से कॉल है और आपका आधार नंबर चाहिए E-KYC के लिए. आप इन पर भरोसा न करें, क्योंकि कोई भी बैंकिंग इंस्टिट्यूट आपसे ऐसी जानकारी कॉल पर नहीं मांग सकता है.

Related Articles

Back to top button