आपका भविष्य बताती है ये बिल्ली, इन इशारों को समझ ख़त्म हो जाएगी हर परेशानी
अगर बिल्ली आपका रास्ता काटती है तो यह आपके लिए अशुभ होता है, ऐसे में संबंधित व्यक्ति अपना रास्ता बदल लेता है याफिर किसी और के जाने के बाद ही उस रास्ते से जाते है। हमारे भारत देश की पहचान दुनिया भर में सबसे अधिक धार्मिक देश के तौर पर की जाती है। जहां लोगों के बीच कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। जैसे कि लोगों का मानना है कि अगर बिल्ली रास्ता काटती है तो यह आपके लिए अशुभ होता है, ऐसे में संबंधित व्यक्ति अपना रास्ता बदल लेता है याफिर किसी और के जाने के बाद उस रास्ते से जात है।
ऐसी मान्यता है कि अगर बिल्ली रास्ता काट देती है तो हमारे साथ कुछ बुरा या नुकसान होता है। इसी डर से लोग अपना रास्ता बदल लेते है। लेकिन हर मामले में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ नहीं होता है। अगर बिल्ली बायी से दायी तरफ जाते हुए आपका रास्ता काटती है तब आपके लिए अशुभ माना जाता है।
वैसे आपको बता दें कि बिल्ली सिर्फ अशुभ ही नहीं बल्कि कुछ शुभ संकेत भी देती हैं। ऐसे में आज आपको बिल्ली जी जुड़ी कुछ अहम संकेत बता रहे हैं। इससे पहले आपको बता दें कि बिल्ली राहु की सवारी है और राहु एक ग्रह ऐसा ग्रह है, जिसके कुंडली में आने से आपका सामना कई तरह के परेशानियों के साथ होने लगता है।
बिल्लियां देती हैं ये संकेत
अगर आपके घर में बिल्ली रो रही है तो यह इस बात का संकेत दे रही है कि आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है।
अगर बिल्लियां आपके घर में या घर के आस-पास लड़ रही हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में या किसी और से झगड़ा हो सकता है।
अगर दिपावली के दिन बिल्ली आपके में घर में आती है तो यह आपके लिए शुभ माना जाता है, इस दिन बिल्ली आने से आपके घर में पूरे साल मां लक्ष्मी का वास होता है।
अगर किसी सोए हुए व्यक्ति का बिल्ली सिर चाटने लगे तो यह इस बात का संकेत है कि आप किसी सरकारी मामले फंसने वाले हैं।
अगर बिल्ली आपके पैर को चाटने लगे तो आपके लिए बिमार होने का संकेत है।
अगर बिल्ली आपके सिर को कूद कर पार कर जाए तो समझे आप किसी तकलीफ में पड़ने वाले हैं।
आपके घर में रखे दूध को अगर बिल्ली चुपके से आकर पी जाती है तो यह आपके लिए शुभ नही माना जाता। यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में रखे धन का नाश हो सकता है।