ऑटोमोबाइल

आपकी फैमिली के लिए रहेगी कौन सी BS6 कार रहेगी बेस्ट, जानिए

ऑटो डेस्क: अगर आप कोई नई BS6 कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद Maruti Suzuki Swift, Volkswagen Polo, Hyundai Elite i20, Tata Tiago और Maruti Suzuki CelerioX की कीमत और इंजन के बारे में बता रहे हैं। यहां आप देख सकते हैं कि कौन सी कार फैमिली के लिए बेहतर रह सकती है।

Maruti Suzuki Swift B6: इंजन के मामले में Swift में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला BS6 इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 81.80 Hp की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Swift B6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Swift BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,19,000 रुपये है।

Volkswagen Polo BS6: इंजन के मामले में Volkswagen Polo BS6 में 1.0 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन है जो कि 108 Hp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Volkswagen Polo BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक है। कीमत के मामले में Volkswagen Polo BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,82,000 रुपये है।

Hyundai Elite i20: इंजन के मामले में Hyundai Elite i20 में 1.2 लीटर का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 81.86 hp की पावर और 4000 Rpm पर 113.75 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत के मामले में Hyundai Elite i20 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,59,693 रुपये है।

Maruti Suzuki CelerioX BS6: इंजन के मामले में Maruti Suzuki CelerioX BS6 में 1.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki CelerioX BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। वहीं कीमत की बात की जाए तो CelerioX BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,90,100 रुपये है।

Tata Tiago: इंजन के मामले में Tata Tiago में 1199cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 84.48 Hp की पावर और 3300 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में इंजन 5-स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक के ऑप्शन में है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Tata Tiago की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,60,000 रुपये है।

Related Articles

Back to top button