जीवनशैली
आपकी रसोई में भी है कॉकरोच तो मंगा कर रख लो ये ख़ास चीज़, फिर देखे कमाल…

किचन में कॉकरोज का दिखाई देना मतलब एक साथ कई बीमारियों को घर में न्योता देना है। ये बिन बुलाये मेहमान घर में ऐसे घूमते हैं जैसे घर इनका ही हो। बाजार में इनसे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के इन्सेक्ट रिपेलेंट उपलब्ध हैं परंतु ये सभी हानिकारक रसायनों से बने होते हैं तथा विषैले होते हैं। ऐसे में तेजपत्ते का एक आसान उपाय आपको इन दुश्मनों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।
भोजन में खुशबू लाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला तेजपत्ता खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ कई और जादुई काम करता है। ऐसे ही जादुई कामों में एक काम है घर के कॉकरोज भगाना। आपको यह सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी पर यह बात सच है। आइए जानते हैं कॉकरोज भगाने के लिए कैसे कर सकते है इस मसाले का इस्तेमाल।

कॉकरोज भगाने के लिए सबसे पहले तेजपत्तों को मसलकर उसका चुरा बनाकर अपने घर के कोनों में डाल दें। इसकी गंध से आपके घर में छिपे सभी कॉकरोच भाग जायेंगे। इसके अलावा दूसरा उपाय और भी आसान है।
अगर आप कॉकरोच से परेशान हैं तो तेजपत्ते को जलाकर कमरे या किचन में रख दे। यह उपाय किसी भी दूसरे हिट्स की तरह नहीं बल्कि केमिकल फ्री उपाय है।
कॉकरोज भगाने के लिए एक और उपाय आजमा सकते हैं। इसके लिए आप अधिकांश घरों में उपयोग किये जाने वाले बेकिंग सोडा को यदि आप एक कप में लेकर और उसमे एक चम्मच शक्कर मिलकर एक प्रकार मिश्रण बना लें और फिर इस मिश्रण घर के कोनों में डाल दें। तो कॉकरोच इससे खाते ही मर जायेंगे। क्योकि इसमें मौजूद शक्कर कोक्रोजों की पसंदीदा चीज होती है। परन्तु ये मिश्रण उनके लिए जहर का काम करता है।