जीवनशैली

आपके कान से पता चल सकता है कि आप हैं किस बीमारी के शिकार

कान के बारे में अगर बात की जाए तो कई लोगों को ऐसा लगता है कि यह सिर्फ सुनने में मदद करने वाला एक अंग है और इसीलिए अधिकांश लोग कान पर ज्यादा ध्यान ही नहीं देते हैं। आपको बता दें कि कान हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील अंग है और अगर आप बारीकी से इस पर ध्यान दें तो यह आपके स्वास्थ्य के बारे में भी कई बातें बता सकता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कान में होने वाले कुछ बदलावों से शरीर के अंदर चल रही कुछ बीमारियों का भी पता लगाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम इन्ही बीमारियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप कान की मदद से पहचान सकते हैं।

ये भी पढ़ें: एक दिन में गोरा दिखने का वादा ,दिखेंगे लाखों में एक

1- बंद धमनियां : आपने कभी अपने इयर लोब पर ध्यान दिया है अगर नहीं दिया तो आज जाकर शीशे में अपने कान को ठीक से देखें। अगर आपके इयर लोब पर झुर्रियां या सिलवटें पड़ गयी हैं तो यह दर्शाता है कि शरीर की कुछ धमनियां बंद पड़ गयी हैं और आपको दिल से जुड़ी कोई बीमारी है। ऐसा लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास जाकर दिल की जांच करवाएं।

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों रो पड़े सलमान..

2- डायबिटीज: अगर कुछ समय से आपको ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है तो इसे अनदेखा न करें। ठीक से सुनाई ना देना डायबिटीज का भी लक्षण हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों में शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ जाता है जिस वजह से कान तक पर्याप्त मात्रा में ब्लड नहीं पहुंचता और उसकी कार्यक्षमता में कमी आने लगती है। इसलिए कम सुनाई देने पर अपने कान और डायबिटीज दोनों का चेकअप करवाएं।
3- एंग्जायटी : अगर आपके कानों में सरसराहट होने लगे या ऐसा महसूस होने लगे जैसे कान बज रहे हों तो समझ लें कि आप एंग्जायटी या हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों के शिकार भी हो सकते हैं। कुछ गंभीर मामलों में ब्रेन ट्यूमर होने पर भी कान में ऐसी आवाजें सुनाई देने लगती हैं। ऐसा कुछ भी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जायें। हाँ अगर आप किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट में हैं या कॉन्सर्ट से लौटने के कुछ देर बाद ऐसा हो रहा है तो उसे अनदेखा कर दें। कई बार लाउड म्यूजिक के कारण ऐसा होने लगता है।

4- एलर्जी: शरीर में किसी भी तरह की एलर्जी होने पर नाक और कान से उसके संकेत साफ़ तौर पर दिखने लगते हैं। ऐसे में आपके कान सूज जाते हैं और उनमें तेज खुजली होने लगती है। अगर आपके कानों में भी ऐसी समस्या हो रही है तो खूब पानी पियें और फिर भी आराम न मिले तो डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करवाएं।5- मुंह में दिक्कतें : आपको शायद यह पता न हो कि कई बार जब आपके कान में दर्द होता है तो वो मुंह में हुई किसी दिक्कत के कारण ही होता है। जैसे कि अगर आपके जबड़ों में दर्द है या कोई दिक्कत है तो इस वजह से भी आपके कानों में दर्द हो सकता है। जबड़ों का आखिरी सिरा जिस हड्डी से जुड़ा होता है वो कानों के ठीक नीचे स्थित होता है।

ये भी पढ़ें: गुड़हल के फूल में छिपा है बालों की सेहत का राज

6- अंदरूनी बीमारी : कानों में मौजूद वैक्स से भी आप बीमारी का पता लगा सकते हैं। वैसे तो ये वैक्स शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं क्योंकि ये कान में किसी बाहरी कण या कीटाणु को कान में अंदर प्रवेश करने से रोकते हैं। अगर आपके ब्लड या लार में किसी तरह का कोई इन्फेक्शन होता है या फिर आप हेपेटाइटिस जैसी किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो इसका अंदाज़ा आप कान के वैक्स को देखकर भी लगा सकते हैं। बहुत ज्यादा चिपचिपा वैक्स ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को दर्शाता है। इयर वैक्स में किसी तरह का बदलाव नज़र आने पर बेहतर होगा आप डॉक्टर की सलाह लें।

Related Articles

Back to top button