आपके टेंशन का खुलासा करेंगी फेसबुक पर पोस्ट तस्वीरें
अगर आप डिप्रेशन में हैं तो सोशल मीडिया पर शेयर होने वाली आपकी तस्वीरों के जरिए इस बात का पता चल जाएगा. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम बनाया है, जो यूजर्स की फेसबुक और इंस्टाग्राम तस्वीरों के जरिए उसके अवसादग्रस्त होने की जानकारी देगा. दावा है कि यह कम्प्यूटर डॉक्टरों के मुकाबले तस्वीरों के एनालिसिस से अवसाद की सटीक जानकारी देगा.
बड़ीखबर: भारत-चीन के बीच युद्ध होने पर, भुगतेगी पूरी दुनिया अंजाम
अमेरिका की वर्मोंट यूनिवर्सिटी के क्रिस्टोफर डेनफोर्थ का कहना है, कई यूजर्स के सोशल मीडिया अकांउट्स के विश्लेषणों से हमने पाया कि अवसादग्रस्त लोगों की तस्वीरों के रंग गहरे थे. यूजर्स ने उनपर ज्यादा कमेंट किए थे. इनमें चेहरे अधिक नजर आए और फिल्टर का इस्तेमाल कम हुआ था. जिन यूजर्स ने फिल्टर का यूज किया उन्होंने अपनी तस्वीरों को इसके जरिए ब्लैक एंड व्हाइट किया.
जानें आज 11 अगस्त, 2017, शुक्रवार को कैसा गुजरेगा आपका दिन
अवसादग्रस्त पाए गए लोगों ने अन्य लोगों की तुलना में कई अधिक पोस्ट भी किए. शोधकर्ताओं ने मशहूर सोशल मीडिया ऐप के 166 यूजर के 43,950 तस्वीरों का विश्लेषण करने के लिए इस कंप्यूटर प्रोग्राम का इस्तेमाल किया. इनमें 71 ऐसे लोग शामिल थे जिन्हें क्लीनिकल जांच के बाद अवसाद होने की बात पता चली थी.