अद्धयात्म

आपके भाग्य को चमकाएंगी ये रंग बिरंगी मोमबत्तियां

mombatti-567bc402a9a12_lफेंगशुई  वास्तु में मोमबत्ती या कैंडल की अहम भूमिका बतायी गई है। मोमबत्ती द्वारा ऊर्जा का संतुलन किया जा सकता है। फेंगशुई में इस प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा को ‘ची’ कहते हैं।

मोमबत्तियों से प्राप्त ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा को काट देती है और घर में सकारात्मक ची यानी ऊर्जा की वृद्धि करने के साथ ही आपका भाग्य भी जगाती है।

घर के उत्तर-पूर्वी कोने में ग्रीन या हरे रंग की मोमबत्ती लगाएं। इससे न सिर्फ घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है, बल्कि पढ़ने वाले बच्चों की एकाग्रता भी बढ़ती है।

दक्षिण पश्चिम यानी अग्निकोण में गुलाबी और पीले रंग की मोमबत्ती जलाएं। इससे परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम व सामंजस्य बढ़ता है।

घर के दक्षिणी भाग को लाल रंग की मोमबत्ती से सजाएं। इससे धन समृद्धि में वृद्धि होती है।

नीले रंग की मोमबत्तियां पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगानी चाहिए। इससे घर में सुख शांती बनी रहती है ।

घर की उत्तर दिशा में सफेद रंग की मोमबत्ती लगाने से परिवार के सदस्यों में रचनात्मकता बढ़ती है।

Related Articles

Back to top button