मुख्यमंत्री हरीश रावत 21 नवंबर को पुलिस लाइन में 2013 की आपदा के दौरान तारणहार बन राहत, बचाव, पुनर्वास व पुनर्निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अर्द्धसैनिक और पुलिस बल के जवानों को सम्मानित करेंगे।
जून 2013 में आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य में अहम रोल निभाने वाले भारतीय थल सेना, वायु सेना, जल सेना, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एनडीआरएफ, राज्य पुलिस बल व निम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
एडीजी को सौंपी जिम्मेदारी
सीएम ने एडीजी अभिसूचना अशोक कुमार को सम्मान समारोह आयोजित करने की जिम्मेदारी दी है। अर्द्धसैनिक और पुलिस बल को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा। समारोह के दौरान लगने वाली प्रदर्शनी में बलों द्वारा किए कार्यों को प्रदर्शित करने वाले फोटोग्राफ भी लगाए जाएंगे।