अन्तर्राष्ट्रीय
आपसी गोलीबारी में मारा गया तालिबान सरगना : अफगान अधिकारी

काबुल: तालिबान सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में घायल होने के बाद मारा गया है। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह दावा करते हुए बताया कि मंसूर बुधवार को तालिबान कमांडरों की आपस में हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
तालिबान सरगना मुल्ला मोहम्मद उमर के जुलाई में मारे जाने के बाद मंसूर को इसका सरगना बनाया गया था, जिससे गिरोह में असंतोष उपजा था और यह दो धड़ों में बंट गया था।