अपराधउत्तर प्रदेश

आपसी रंजिश के चलते बिहार में एक युवक ने 2 बच्चों समेत महिला कि कर दी हत्या

लोगों के मन में क्या चल रहा है, यह जानना बड़ा ही मुश्किल हो गया है। आपसी झगड़े के चलते युवक ने एक महिला समेत दो बच्चों की जान ले ली पुलिस के अनुसार, मिर्जापुर गांव में शनिवार सुबह एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला और दो बच्चों पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।

नई दिल्ली। बिहार एवं वंहा के आस-पास के क्षेत्रों में काफी समय से कई प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं, लोग अपराध को अंजाम देने में जरा से भी नहीं सोंचते और अपराध को अंजाम दे देते हैं, लोगों के मन से डर नाम की किसी भी प्रकार का तत्व जीवित नहीं है। लोग दनादन अपराध किये जा हैं, यह एक सोंचने का विषय है। अब यही देख लीजिये बिहार के रोहतास जिले से बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने कुदाल से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में दो घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मिर्जापुर गांव में शनिवार सुबह एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला और दो बच्चों पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने एक महिला और बच्चे पर भी हमला बोल दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में ललिता देवी (40) और चार व पांच वर्ष के बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बिहार के बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक वार्ड सदस्य का शव बरामद किया गया था। वार्ड सदस्य की चाकूओं से गोदकर हत्या कर शव को मीरजापुर बांध के पास फेंक दिया गया था। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस के अनुसार, खोदावंदपुर का निवासी और बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन के सदस्य अजीत चौधरी गुरुवार रात को किसी के फोन आने के बाद घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने उनकी खेाजबीन शुरू की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह जब कुछ लोग घर से टहलने निकले तब लोगों की नजर बांध पर पड़े अजीत के शव पर पड़ी, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

Related Articles

Back to top button