आपस में तार जुड़ जाने से अफरातफरी
काफी देर तक विभाग से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। चिंगारी निकलने के कारण क्षेत्र की बिजली काफी देर तक बंद रही। व्यस्त गोल मार्केट में बुधवार की सुबह अचानक बिजली के तार आपस में जुड़ गए।
खंभे से चिंगारियां निकलने लगी और लोग घटनास्थल से इधर-उधर भागने लगे। इस बीच तार भी लटक गए। क्षेत्र के बिजू मेहरा, जहांगीर, संजय, अरुण के अनुसार चिंगारी निकलने के साथ ही लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।
खंभे पर बिजली ठीक करने के लिए कोई नहीं आया। काफी समय तक कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा तो क्षेत्र के दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचा।
विभाग के कर्मचारियों से बात की, लेकिन किसी भी कर्मचारी या लाइनमैन के पास बिजली ठीक करने के लिए कोई उपकरण नहीं था। विभाग के पास केवल एक ही लाइनमैन के कारण बिजली ठीक नहीं हो पाई। विभाग की इस लापरवाही के कारण लोगाें में काफी रोष है।
बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी
जिस क्षेत्र में हादसा हुआ, उस क्षेत्र में काफी दुकानें हैं। क्षेत्र भी भीड़भाड़ वाला है। ऐसे में काफी देर तक तार जुड़े रहने और उससे चिंगारी निकलने की घटना को विभाग द्वारा गंभीरता से नहीं लेने के चलते गोल मार्केट के लोगों विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि तार टूट जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। जान-माल का नुकसान हो सकता था। आखिर दोपहर के समय क्षेत्र में बिजली बहाल हो पाई।