आप अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ खेल सकते हैं ये 6 Kiss Games
जिंदगी में किस (Kiss) यानि चुंबन करने के गेम को खेल कर भी आनंदायक बनाया जा सकता है. वैसे भी किस करने के कई फायदे हैं. किस करने के फायदे अकेले आदमी को तो हो नहीं सकते इसके लिए आपको पार्टनर की जरूरत पड़ेगी, जो बहुत जरूरी हैं. यदि आप अपनी गर्ल फ्रेंड को एक ही तरीके से ‘किस’ कर कर के बोर हो गए है तो यह गेम आपके लिए बना है.
1. पिन लिप्स: इसमें पहले अपने पार्टनर की आंखें ब्लाइंडफोल्ड से कवर कर दें. फिर उन्हें आपको ढूंढ़ कर किस करने को कहें. ये आपके मूड को और भी डिजायरफुल बना देगा.
2. चॉकलेट हार्ट: इस गेम में आपको चॉकलेट चाहिए. आप पहले खुद पर चॉकलेट से हार्ट बनाएं और फिर अपने पार्टनर को किस करने के लिए बोलें. ये काफी एक्साइटमेंट देने वाला गेम है.
3. किस कैंडी: इस गेम में आपको कैंडी चाहिए. आप दोनों को एक-एक कैंडी खानी होगी इसके बाद किस करके कैंडी का फ्लेवर बताना होगा.
4. रे़ड लाइट किस: जैसा कि नाम से पता चलता है. जब भी आप अपने पार्टनर के साथ किसी रेड लाइट पर खडे हों तो उन्हें 10 सेकेंड की पैशनेट किस करें. इससे आपकी सेक्स लाइफ में रोमांस बना रहेगा.
5. किस द वर्ड: आप दोनों मिलकर कुछ शब्द सोचें इन्हें एक-दूसरे को बताएं नहीं और बातचीत के दौरान जब भी आपका पार्टनर वो शब्द यूज करे तो उसे किस करें.
6. ओपन स्मूच: इसमें आपको पार्टनर के साथ बिना आंखें बंद किए स्मूच किस करनी है. जो लम्बे समय तक कर सकेगा, वो जीत जाएगा.