फीचर्डव्यापार

आप चाहते है Yahoo को खरीदना तो अच्छा मौका है ये..

नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी सर्च इंजन कंपनियों में से एक याहू जल्द ही बिकने वाली है। जानकारी के मुताबिक वेरिजॉन कम्यूनिकेशंस करीब 33 हजार 500 करोड़ रूपये में याहू के कोर बिजनेस को खरीदेगी। दरअसल याहू को पिछले कुछ समय से गूगल और फेसबुक से कड़ी टक्कर मिल रही है और यही वजह है कि कंपनी को पिछले काफी समय से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

yahoo-22_2016723_153049_23_07_2016

बाजार से जुड़े जानकारों के मुताबिक वेरिजॉन याहू का कोर इंटरनेट बिजनेस खरीदेगा। हालांकि इसमें याहू के पेटेंट शामिल नहीं होंगे। इस डील में रियल स्टेट की संपत्तियों को भी शामिल किया गया है।

माना जा रहा है कि याहू की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मारिसा मेयर कंपनी को दोबारा खड़ा कर पाने में नाकाम रही हैं और शायद यही वजह है कि कंपनी अपनी उस उंचाई पर दोबारा पहुंच पाने में नाकाम रही है जिस पर कभी वो हुआ करती थी। याहू का मार्केट कैंप 3741 करोड़ डॉलर का है वही कोर बिजनेस का बिजनेस कैप 24700 करोड़ डॉलर है।

 

Related Articles

Back to top button