![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/sanjay-singg_aap-copy.jpg)
आप नेता संजय सिंह ने गोरखपुर में मासूमों के परिजनों से की मुलाक़ात
गोरखपुर : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में मासूमों के परिजनों और डाक्टरों से मुलाकात की | उन्होंने कहा कि मासूमों की मौत, आपराधिक लापरवाही से की गई हत्या का मामला है | अस्पताल प्रशासन से आर.टी.आई के माध्यम से कुछ जानकारी मांगी है | उन्होंने कहा कि दिल दहला देने वाली घटना की लड़ाई कोर्ट से लेकर सड़क तक लड़ेंगे और हत्यारों को सजा दिलाकर रहेंगे|
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़खानी, की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है | अपराध चरम पर है लेकिन सरकार और भाजपाई कभी मंदिर, कभी मस्जिद, कभी गाय, कभी तीन तलाक, कभी लव जिहाद, कभी हिन्दुबाद और कभी राष्ट्रवाद की जुमलेबाजी करके सब कुछ भुला देना चाहते हैं | वह चाहते हैं कि रोटी,कपडा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बात ही नहीं हो और मंदिर, मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम के नकली नारों की आड़ में भाजपा के सारे गुनाह माफ़ कर दिए जाएँ |