दिल्लीफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

आप ने खड़ा किया नेटवर्क! दिल्‍ली में सरकार बनाने पर लाखों लोगों ने भेजी राय

kejriनई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में अधूरे बहुमत के बावजूद अपनी सरकार बनाने से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल यह तस्दीक कर लेना चाहते हैं कि सूबे की जनता उनकी नीयत पर कोई शक न करे। शायद यही वजह है कि महज पांच दिन के भीतर 25 लाख चिट्ठियों को राजधानी की जनता तक पहुंचाकर उसका जवाब हासिल करने का भगीरथ प्रयास किया जा रहा है। राजधानी में विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मिलाकर जितनी सभाएं नहीं हुई होंगी, उतनी आने वाले पांच दिनों में हो जाएंगी। बताने की जरूरत नहीं है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा रहेगा। सरकार बनाने के लिए समर्थन देने के बाद अरविंद केजरीवाल से यह सवाल पूछा जाने लगा है कि अब आखिर अब वह सरकार बनाने से पीछे क्यों हट रहे हैं। अपने जवाब में कांग्रेस व भाजपा दोनों दलों पर हमलावर दिख रहे केजरीवाल बार-बार कह रहे हैं यह दोनों दल असल में सियासत करना चाहते हैं, इनका मकसद समर्थन देना कतई नहीं है। लेकिन मंगलवार को उन्होंने सीधे जनता से संवाद करने का फैसला कर यह संकेत जरूर दिए हैं कि अब सरकार बनाने का दबाव उनपर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और वे लंबे समय तक कठघरे में खड़े नहीं रह सकते हैं। सरकार बनाने की संभावना तलाशने की कड़ी में मंगलवार का दिन आम आदमी पार्टी के लिए अहम रहा। सुबह गाजियाबाद (कौशांबी) स्थित पार्टी कार्यालय में केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी की संसदीय मामलों की समिति की बैठक हुई तो दोपहर में विधायक दल की बैठक। जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव बाद कांग्रेस व भाजपा का रुख देख पार्टी द्वारा जनमत संग्रह कराने का निर्णय लिया गया। जनमत संग्रह कराने का जो रास्ता चुना है, इसके लिए इंतजाम भी शाम में कुछ मिनटों में कर लिए गए। दिल्ली की जनता अपनी राय पार्टी की वेबसाइट या फेसबुक पेज के जरिये भी दे सकती है। पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल फोन नंबर 08806110335 पर एसएमएस के जरिए भी हां या ना में जवाब देने की अपील की, और इसकी सूचना भी पार्टी ने अपने वेबसाइट पर अपडेट कर दी है। पार्टी नेता कहते हैं चुनाव के बाद जनता ने सरकारी व्यवस्था के बीच अपना वोट दिया। कांग्रेस व भाजपा के चलते पार्टी की जो मौजूदा हालत है, उसमें जनमत संग्रह दिल्ली वालों की राय जानने का एकमात्र विकल्प है। जनमत संग्रह के लिए रविवार तक का समय तय किया गया है। बुधवार से रविवार तक महज पांच दिन चिट्ठी बांटने, वेबसाइट पर मिल रही जानकारी की रिपोर्ट तैयार करने के लिए बचा है। ऐसे में राजनीति के जानकार बताते हैं यह किसी चुनौती से कम नहीं है।

50 फीसद की हां पर सरकार

* सरकार तभी बनाई जाएगी जब जनमत संग्रह में 50 फीसद से अधिक लोग सहमति जताएंगे।

* पार्टी द्वारा तैयार 25 लाख चिट्ठी को सभी 70 विधानसभा में बांटा जाएगा।

* 25 लाख चिट्ठी बुधवार शाम तक प्रिंट होकर प्रत्येक प्रत्याशी के पास पहुंचने की बात कही गई है।

* पार्टी कार्यकर्ता दिनभर अपने-अपने क्षेत्र में केजरीवाल की चिट्ठी बांटेंगे।

* एक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार निगम वार्डो में अलग-अलग जनसभा कर पार्टी के प्रत्याशी जनता से सीधा संवाद करेंगे और उनकी राय जानेंगे।

* जनसभा की रिपोर्ट पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक पार्टी की संसदीय मामलों की समिति को देंगे।

* रविवार रात प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सरकार गठन को लेकर दावा करने पर विचार किया जाएगा।

 

साढ़े तीन लाख लोगों ने दी राय

आप की रायशुमारी की इस मुहिम के शुरुआती चार घंटे में करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने अपनी राय दी है। ये राय एसएमएस, फेसबुक और फोन के जरिए दी गई है।

Related Articles

Back to top button