आप पार्टी में केजरीवाल कैंप की तानाशाही चलती है: शाजिया इल्मी
नई दिल्ली: बीजेपी में शामिल हुई शाजिया इल्मी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी में केजरीवाल कैंप की तानाशाही चलती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी केजरीवाल केंप के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी में कलह का दौर शुरू हो चुका है। सूत्रों की मानें तो पार्टी की राजनीतिक मामले की समिति से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की छुट्टी तय है। आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगले 2-3 दिनों में बैठक हो सकती है। पार्टी की इस बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी से बाहर करने का ऐलान हो सकता है। प्रशांत पर अंदरूनी चिट्ठीयां लीक करने का भी आरोप लग रहा है। दोनों नेताओं को पीएसी से बाहर करने के फैसले की एक बड़ी वजह ये भी है कि दोनों देश के दूसरे राज्यों में भी पार्टी के चुनाव लडऩे के पैरोकार हैं, जबकि केजरीवाल इससे सहमत नहीं हैं।