![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/12/bd.jpg)
नई दिल्ली । भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने सोमवार को सुझाव दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली में मिलकर सरकार बनानी चाहिए। बेदी ने कहा ‘‘वे (भाजपा और आप) एकसाथ बैठकर कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम क्यों नहीं बना सकते?’’ बेदी इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कोर समूह की सदस्य रही हैं जिसमें अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे। बाद में केजरीवाल ने आप की स्थापना की। बेदी ने कहा ‘‘दोनों एक समाधान तलाश रहे हैं। दोनों दलों के वरिष्ठों को चाहिए कि वे एकसाथ बैठें।’’ यदि भाजपा और आप ने इस मामले पर चर्चा नहीं की तो दिल्ली में मजबूरन दोबारा चुनाव कराना होगा जो मतदाताओं के प्रति अपकार होगा। बेदी ने कहा ‘‘आपको जनता की सेवा के लिए चुना गया है। एक-दूसरे का विरोध करना और गठबंधन बनाने के लिए कोई प्रयास न करना एक अपकार है।’’ बेदी ने कहा कि यदि गठबंधन नहीं हो पाया तो फिर से चुनाव कराना अंतिम विकल्प होगा। आप नेता मनीष सिसोदिया ने हालांकि बेदी के सुझाव को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी पार्टी भाजपा से गठबंधन करने के बजाय विपक्ष में बैठेगी। सिसोदिया ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा ‘‘यह उनका विचार है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन सच्चाई यह है कि हमारे पास बहुमत नहीं है और हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाना चाहेंगे। हम किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं बनाएंगे।’’ उल्लेखनीय है कि 7० सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में भाजपा ने 31 सीटें जीती है उसकी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने एक सीट जीती है जबकि आप ने 28 सीटों पर जीत दर्ज कराई है। किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है।