आप विधायकों ने किया राजनिवास के बाहर प्रदर्शन, मोहल्ला क्लिनिक को लेकर की मांग
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच विवाद की स्थिति बन गई। यह विवाद मोहल्ला क्लिनिक को लेकर हुआ है। इस मामले में फाईल स्वीकृत करने को लेकर लगभग 45 विधायकों ने एलजी हाउस में हंगामा मचाया। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के ही साथ मोहल्ला क्लिनिक खोले जाने और बढ़ाए जाने पर जोर देती रही है।
दिन- गुरुवार, 31 अगस्त 2017, राशिफल जानें क्या कहते हैं गुरुवार के आपके सितारे
आप के विधायकों ने मांग करते हुए कहा कि मोहल्ला क्लिनिक की फाईल को स्वीकृत किया जाए मगर उपराज्यपाल ने इस बात को नकार दिया और कहा कि उनके पास किसी भी तरह की फाईल नहीं है। फाईल की जाॅंच विजिलेंस दल द्वारा की जा रही है। हालांकि विधायकों ने हंगामे की बात से इन्कार किया है उनका कहना था कि हमने राजभवन में कोई हंगामा नहीं किया है।
सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..
दूसरी ओर यह कहा गया है कि विधायक रात्रि करीब 9 बजे तक राजनिवास पर बने हुए थे। इस प्रदर्शन को लेकर राजनिवास पर बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात की गई थी। उपराज्यपाल की ओर से कहा गया कि विजिलेंस ही फाईल की जाॅंच कर रहा है हमारे पास इस तरह की कोई फाईल नहीं है।